बगहा, नवम्बर 27 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय राम लखन सिंह यादव कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें बच्चों ने बताया कि संविधान हमारे लिए क्यों जरूरी है संविधान के कर्तव्य और अधिकारों की रक्षा करना बेहद जरूरी है।इसमें मुस्कान, सुनील, श्याम, बिट्टू, ममता, प्रियंका, अमृता, नूरजहां, कन्हैया, राज कुमार, अंकित, प्रकाश , शब्बीर अहमद, माही तथा ज्ञांति ने भागीदारी की। वहीं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉक्टर अभय कुमार ने कहा कि सामंजस्यकारी व्यवहार और कर्तव्यों का विधान संविधान है । सभी भारतीय जनों का यह राष्ट्रीय कर्तव्य है कि वह संविधान के मौलिक अधिकारों की रक्षा की नैतिक शपथ लें। परन्तु हमें यह ध्यान देना होगा कि जबतक हम अपने राष्ट्रीय कर्तव्यों और दायित्वों का निर्वहन सच्ची श्...