शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- शाहजहांपुर। आकांक्षा पब्लिक इंटर कॉलेज में बुधवार को उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद और गोस्वामी तुलसीदास की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रूपक श्रीवास्तव, मयंक भदौरिया, कुलदीप दीपक व प्रधानाचार्य स्मिता सक्सेना ने माल्यार्पण कर किया। विद्यार्थियों ने भाषण, कविता व नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से दोनों महान साहित्यकारों के जीवन और रचनाओं पर प्रकाश डाला। दीक्षा ने प्रेमचंद की कहानियों पर सुंदर कविता प्रस्तुत की, जबकि रूद्र, निशा, यथार्थ, वंशिका व अन्य बच्चों ने समाज को प्रेरक संदेश दिए। संचालन विशाल ने किया। अंत में बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने बच्चों से आह्वान किया कि वे इन महापुरुषों से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...