पीलीभीत, अगस्त 19 -- समाधान आईएपीटी अन्वेषिका अभियान की ओर से जाने भारत की वैज्ञानिक परंपरा विषय पर नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नखासा में खाद्यान्न उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाले डॉ. स्वामीनाथन के बारे में चर्चा की और पोस्टर बनाकर प्रदर्शित किए। प्रधानाध्यापक अमित शर्मा ने बताया कि डॉ. स्वामीनाथन का जन्म 1925 तमिलनाडु में हुआ था। 1943 के बंगाल के काल में लाखों लोगों की मौत ने उन्हें कृषि वैज्ञानिक बनने की प्रेरणा दी। तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री क्या समय में भारत गंभीर खाद्यान्न संकट से जूझ रहा था। भारत के पास खाने के लिए गेहूं नहीं था और बहुत निम्न श्रेणी का गेहूं मिलता था, जो शास्त्री जी के स्वाभिमान पर खड़ा नहीं होता। शिक्षक रामविलास ने बताया कि आपके प्रयास से भारत न सिर्फ कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ।...