चंदौली, मई 8 -- चंदौली। भारत-पाकस्तिान के तनावपूर्ण माहौल के बीच सदर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर में भारतीय सेना के सैनिकों की सुरक्षा और युद्ध में विजय की कामना के लिए बुधवार को विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की। इस अवसर पर बच्चों ने स्वदेश वंदना के साथ ईश्वर से सैनिकों की सलामती की प्रार्थना की। विद्यालय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत गाए और सैनिकों के अदम्य साहस की सराहना की। शिक्षकों ने बच्चों को देश के प्रति समर्पण और सैनिकों के बलिदान की महत्ता समझाई। प्रार्थना सभा में बच्चों ने एक स्वर में युद्ध की स्थिति में भारतीय सेना की विजय और देश की अखंडता की रक्षा के लिए प्रार्थना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि बच्चों का यह छोटा सा प्रयास सैनिकों के प्रति सम्मान और देशभक्त...