धनबाद, अप्रैल 21 -- झरिया। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को आगामी अक्षय तृतीया को परशुराम जन्मोत्सव को ध्यान में रख कर भगवान परशुराम के प्रति श्लोक का अभ्यास कराया गया । ॐ जमदग्नाय विघ्नहे महावीराय धीमहि तन्न परशुराम प्रचोदयात से पाठशाला गूंजते रहा। इसके अलावे भगवान परशुराम की जीवनी के बारे में बताया गया। संस्कृत में अंताक्षरी पहाड़ा संभाषण आदि पढ़ाया गया। संस्कृत पढ़ाने का कार्य अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने किया। डॉ. उषा बहन, अरविंदभाई ठक्कर धनबाद की ओर से बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। मौके पर तृषा कुमारी, सौम्या कुमारी, सानवी कुमारी, सुहानी कुमारी, कुमकुम कुमारी, रिम्मी कुमारी, लक्ष्मी , दिव्या, रानी, श्रेया,श्रद्धा, आरव, हर्ष, राजवीर, शिवम, ऋतुराज,शिव, प्रथम जोशी आदि ...