मुरादाबाद, सितम्बर 12 -- रोटरी इंटरनेशनल की डिस्ट्रिक्ट -3100 ने जिले के स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पंचायत भवन, कंपनी बाग से जैन मंदिर चौराहे तक नेत्र दान-महादान विषय पर ब्लाइंड वॉक जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस बारे में रो. शर्मिताभ सिन्हा ने बताया कि रैली का उद्देश्य समाज में अंगदान व नेत्रदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुरादाबाद सांसद रुचि वीरा व मंडलाध्यक्ष काव्य सौरभ जैमिनी ने झंडा दिखा कर किया। मैक्स हॉस्पिटल के दीपक भटनागर, दुष्यंत यादव, एससी अग्रवाल, प्रवीण कुमार, पंकज माहेशवरी, अमीरुल हसन जाफ़री, संजय किशोर, मनोज रस्तोगी, गजेंद्र सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह, नवनीत गोस्वामी, संजय नारंग एवं शांति निकेतन स्कूल, केसीएम स्कूल, चित्रगुप्त इंटर कॉलेज, इंदिरा गांधी पूर्व माध्यमिक विद्यालय, आईटीआई कॉलेज के इंट...