रामगढ़, सितम्बर 13 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। इनर व्हील क्लब रामगढ़ की ओर से शनिवार को छावनी परिषद उत्क्रमित मध्य कन्या विद्यालय स्टाफ क्वार्टर में तात्कालिक बिना पहले बताए दिए गए विषय पर बोलने की प्रतियोगिता हुआ। यह प्रतियोगिता दो वर्गों जूनियर और सीनियर में आयोजित हुई। जिसमें बच्चों ने अपने विचारों को बड़े आत्मविश्वास और उत्साह के साथ प्रस्तुत किया। पूरा वातावरण बच्चों की ऊर्जा और जोश से भरा गया। प्रत्येक छात्र ने जिस आत्मविश्वास से मंच पर बोलकर अपने विचार साझा किए, उससे उपस्थित सभी लोग प्रभावित हुए। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में बोलने की कला का विकास करना, आत्मविश्वास बढ़ाना और उन्हें सार्वजनिक मंच पर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित करना था। सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। दोनों वर्गों में प्रथम, द्वित...