बिजनौर, सितम्बर 18 -- पंजाब सहित कई राज्यों में आई बाढ़ व बाढ़ से मची तबाही को सुनकर छोटे बच्चों के मन में मदद का जज़्बा जागा।अपनी गुल्लक में जमा पैसे को बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की पेशकश की।मोहल्ला शेखान 11 वर्षीय अली पुत्र अबरार व 9 वर्षीय हादी ने अपने पिता से बाढ़ राहत के लिये अपनी गुल्लक में जमा पैसे देने को कहा। पहले तो अबरार अहमद को लगा कि बच्चे मजाक कर रहे। पर बच्चे तो पैसे देने की जिद पर अड़ गए। जिस पर अबरार अहमद अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर शहर की जामा मस्जिद पहुँचे और नायाब शहर इमाम मु्फ्ती अमान उर्रब को अली अबरार ने अपनी गुल्लक पेश कर बाढ़ पीड़ितों तक पहुँचाने की अपील की। इस दौरान समाजसेवी व मोहतमीम ईदगाह कमेटी काजी शमीम ,आदिल खा, नसीम अहमद ने भी बच्चों के सर पर हाथ रख उनकी हौसला अफजाई की ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...