प्रयागराज, सितम्बर 6 -- सीमांचल एक्सप्रेस से शुक्रवार को प्रयागराज जंक्शन पर उतारे गए 18 बच्चों ने काउंसिलिंग के दौरान अपना दर्द बयां किया है। बच्चों ने बताया कि उनके गांव में बाढ़ आई है। लोग परेशान हैं। इस बीच उन्हें नौकरी के लिए नई दिल्ली और लुधियाना से बुलाया गया। उनके परिजनों की सहमति भी मिल गई। गांव के कई लोग वहां पर नौकरी भी करते हैं। इसी का झांसा देकर ठेकेदार ने उन्हें बुलाया था। यह भी कहा गया था कि वहां पर पढ़ने के लिए मदरसे में व्यवस्था है। वहां रहना और खाना मुफ़्त है। बच्चों से काउंसिलिंग के बाद सीडब्ल्यूसी ने अपनी रिपोर्ट प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी को भेज दिया है। हालांकि, अभी तक इस प्रकरण में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। वहीं इससे पूर्व बीते मंगलवार को ट्रेन से उतारे गए सातों बच्चों को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर उनके...