बिजनौर, अक्टूबर 12 -- सेंट मैरी स्कूल नजीबाबाद में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बच्चो ने एक से बढ़कर एक विज्ञान विषय से संबधित मॉडल बनाये और उनके बारे में जानकारी दी। शनिवार को सेंटमेरीज स्कूल में प्रधानाचार्य सिस्टर लिसी एवं प्रबंधक फादर जोश वर्गीस के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि नजीबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार ने किया। फादर वर्गीस, डॉ प्रमोद शर्मा, डॉ सीपी सिंह, डॉ अजीता अग्रवाल, प्रमोद कुमार भंडारी, डॉ नीति शर्मा, डॉ के.सी. मठपाल निर्णायक रहे l बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम व एक लघु नाटिका प्रस्तुत की। फादर वर्गीस ने कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों के मनोबल का विकास होता है तथा प्रदर्शनियों के माध्यम से सीखने का मौका मिलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...