रांची, मई 21 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। डीएवी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में आयोजित दो दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन उत्साहपूर्वक हुआ। यह शिविर 20 मई से प्रारंभ हुआ था, जिसमें नर्सरी से कक्षा 2 तक के छात्रों ने भाग लिया। शिविर के दौरान बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्य, एरोबिक्स, योग और शॉर्ट फिल्मों का आनंद लिया। नन्हे-मुन्ने प्रतिभागियों की ऊर्जा और उत्साह ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। शिविर समन्वयक एस शेखर ने छात्रों की भागीदारी और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं। विद्यालय की प्राचार्या बी शरण ने कहा कि ग्रीष्मकालीन शिविर बच्चों को केवल मनोरंजन ही नहीं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक मूल्यों से जोड़ने का भी अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताय...