संभल, मार्च 1 -- एबीसी किड्स मॉन्टेसरी स्कूल में फेयरवेल पार्टी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कक्षा चतुर्थ ने कक्षा पांचवी के बच्चों को फेयरवेल पार्टी दी। जिसमें बच्चों ने जमकर धमाल मचाया और कार्यक्रम प्रस्तुत किए। फेयरवेल पार्टी के दौरान कैटवॉक, डांस, गेम्स, स्पीच आदि से छात्रों ने सबका मन मोह लिया। सभी अध्यापिकाओं ने बच्चों के साथ डांस व यादगार स्मृति खिंचवाई और उनके आगे आने वाले भविष्य के लिए उनको बहुत सारी शुभकामनाएं दी। बच्चों ने भी अपने-अपने अनुभव एक दूसरे के साथ बांटे। जो पढ़ने के दौरान स्कूल से उन्होंने ग्रहण किया तथा अपनी अध्यापिकाओं की तारीफ की। अंत में बच्चों की अपने स्कूल की यादें, प्रधानाध्यापिका, अपनी अधयपिकाओं को याद करके आंखे भर आई। कार्यक्रम में स्कूल संचालिका संगीता भार्गव, नेहा, शालू, प्रिया, काजल, सिल्की, नि...