संतकबीरनगर, मई 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। रविवार को मदर्स डे जिले में धूम-धाम से मनाया गया। रविवार को अवकाश होने के बावजूद कई विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुए। विद्यालय के बच्चों ने अपने प्रस्तुतियों के जरिए मां की ममता का सजीव चित्रण किया। इस दौरान कई माताओं को सम्मानित भी किया गया। जिलामुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जगह-जगह आयोजन किए गए। कई कोचिंग संस्थानों में भी मातृ दिवस बनाया गया शहर के सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद के परिसर में रविवार को भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की संस्थापिका चंद्रावती देवी, चेयरमैन डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी, एसआर इंटरनेशनल एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी, सविता चतुर्वेदी, शिखा चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष बलिराम यादव ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के सामने ...