रामपुर, दिसम्बर 20 -- फर्स्ट इम्प्रेशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को आर्ट गैलरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने पेंटिंग्स, स्केच और क्राफ्ट आर्ट तैयार कर अपनी कलात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। आर्ट गैलरी में प्रदर्शित कलाकृतियों ने प्रतियोगिता में उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित किया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों और अतिथियों ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों की सोच, मेहनत और कल्पनाशक्ति हर एक कलाकृति में साफ झलक रही थी। अभिभावक एवं बाहरी अतिथियों ने विद्यालय में पहुंचकर प्रतियोगिता का अवलोकन किया और बच्चों की कला की खुले दिल से सराहना की। इस अवसर पर आयोजन में विद्यालय के डायरेक्टर अतुल कुमार सिंह, प...