लखनऊ, जुलाई 9 -- लखनऊ, संवाददाता। पर्यावरणीय जागरूकता अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत बालागंज के सिटी इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने पौधरोपण में अहम भूमिका निभाई। स्कूल प्रबंधक शहाब हैदर ने कहा कि पेड़ केवल ऑक्सीजन ही नहीं देते, ये हमारी भावनाओं और यादों के प्रतीक बन सकते हैं। यहां मुख्य अतिथि डॉ. गौरव भल्ला और डॉ. दीप्ति भल्ला ने बच्चों को पौधे लगाने और उनको सुरक्षित रखने का संकल्प दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...