सहारनपुर, जुलाई 13 -- नानौता पेड़-पौधों के बिना धरती पर जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। जब भी कोई मौका मिले, हम सब को पौधरोपण करना चाहिए। इसी प्रेरणा व भाव के साथ क्षेत्र के रेडिएंट पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में पौधारोपण किया। शनिवार को देवबंद मार्ग स्थित रेडिएंट पब्लिक स्कूल में विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने देश के नक्शे के मध्य पौधारोपण कर यह संदेश देने का प्रयास किया कि आज के समय में वृक्षारोपण किसी एक प्रदेश या जिले की जरूरत नहीं है। बल्कि पूरे देश को इसकी जरूरत है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनुज कुमार सैनी ने कहा कि पेड़ हमारे पर्यावरण के सच्चे योद्धा हैं। वेदों में पेड़ लगाना एक बड़ा पुण्य माना गया है।इस अवसर पर सारिका सैनी, अनिल सैनी, सहदेव पुंडीर, सचिन पुंडीर, योगेश सैनी, विक्रांत सिंह, उदयवीर सिंह तथा संजीव सैनी आदि...