चाईबासा, जून 23 -- गुवा, संवाददाता। रविवार को श्री राम सेवा पर्यावरण सेवकों ने कुमार आशुतोष की अध्यक्षता में गुवा कारो नदी तट और श्री राम मंदिर परिसर में पीपल और जावा फूल के पौधे लगाए। इसमें सभी छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए। कार्यक्रम के माध्यम से पेड़ एक सच्चा मित्र का संदेश बच्चों द्वारा दिया गया। इस कार्य को करने में पुजारी गौतम पाठक का सहयोग बच्चों को मिला। आनेवाले दिनों में अलग अलग मोहल्लों से बच्चों को इस समूह में जोड़े जाने की बात कही गई। मौके पर आशुतोष बेहेरा,आदर्श तांती,अंश कुमार दास,आदित्य साहनी,अंकित गोप,अनिकेत गोप,छोटू महाली,अर्णव गुप्ता,आयुष दास,कृष्णा लोहार,देव सिंह व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...