धनबाद, अगस्त 29 -- झरिया, प्रतिनिधि। वृक्षों की रक्षा करने के लिए अपनी प्राणों की आहुति देने वाले 363 वीर वीरांगनाओं के बलिदान दिवस को समाजिक संस्था यूथ कान्सेप्ट ने गुरुवार को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर झरिया एकाडेमी स्कूल परिसर में पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर शिक्षक-शिक्षिकाओं व बच्चों ने रक्षा करने का संकल्प लिया। पौधारोपण किया। यूथ कान्सेप्ट सह स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा झरिया में भी पर्यावरण पेड़ों को बचाने के लिए अमृता देवी से प्रेरणा लेनी चाहिए यहां झरिया में पेड़ों को जिंदा दफन कर दिया जा रहा है। डॉ. सबा आलम ने कहा पर्यावरण हमें पॉजिटिव एनर्जी देती है। पर्यावरण हमें बहुत कुछ देती है बस हमें पेड़ को संरक्षण देना अधिक से अधिक पौधे लगाना यह दो कार्यों में ठोस रूप से हमें करना चाहिए। पर्यावरण है तो जीवन है। मौके...