सहारनपुर, अगस्त 14 -- तेजस इंटरनेशनल स्कूल के हिंदुस्तान स्काउट व गाइड के बच्चों ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य व पूर्व लेफ्टिनेंट अजय कुमार सिंह को तिरंगे के साथ सलामी देकर सम्मानित किया। इस दौरान अजय कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट हमें अनुशासन, सेवा का भाव व देशभक्ति सिखाता है। बच्चे मेहनत से पढ़ाई पूरी कर सेना में भर्ती होकर देश सेवा करें। देश की सुरक्षा के साथ-साथ अपनी संस्कृति व धर्म की रक्षा करना भी जरूरी है। स्कूल डायरेक्टर हेमंत अरोड़ा ने कहा कि गर्व का विषय है कि अजय कुमार सिंह जैसे वीर हमारे बीच आए। उन्होंने पूर्व लेफ्टिनेंट को स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस दौरान गौरव कुमार, काव्या, एकनूर, पूर्वी, वैष्णवी, वैदिक, विराट, अनुभव व केशव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...