धनबाद, दिसम्बर 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एफसीआई प्रबंधन की ओर से डोमगढ़ को खाली करवा कर सेल प्रबंधन को सौंपने के निर्णय के खिलाफ डोमगढ़ बचाओ मोर्चा का बेमियादी धरना शुक्रवार को छठवें दिन भी जारी रहा। धरना में स्कूली बच्चों ने बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन से बेघर नहीं करने की गुहार लगाई। बच्चों के हाथों में तख्तियां थी। मोर्चा के अध्यक्ष धीरज सिंह ने कहा कि हर्ल प्रोजेक्ट के निर्माण के दौरान प्रशासन ने सिंदरी के लोगों से विकास के नाम पर सहयोग मांगा था। सिंदरीवासियों ने भरपूर सहयोग किया। किंतु आज डोमगढ़ वासियों के साथ अन्याय किया जा रहा है। एफसीआई प्रबंधन डोमगढ़ को खाली करने में लगा है। लोगों को बेघर कर कैसा विकास किया जाएगा। एफसीआई प्रबंधन ने सिंदरी के लोगों के साथ विश्वासघात किया है। डोमगढ़ के लोगों ने आंदो...