पीलीभीत, फरवरी 24 -- बिलसंडा, संवाददाता। नगर के नेशनल पब्लिक स्कूल की 25वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह छात्रों ने अभिनय से मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि सीओ डा. प्रतीक दाहिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, पुस्तकें पढ़ने से ही मनुष्य विद्वान बनता है। इससे पूर्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की जिला मंत्री शैली अग्रवाल ने फीता काटकर बाल मेले का भी उद्घाटन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, फिल्मी गीतों पर मनमोहक नृत्य, नाटक, रैंप वॉक पर प्रदर्शन कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे बच्चों के पापा मेरे पापा गीत पर खूब शाबासी मिली। तांडव नृत्य, कॉमेडी शो में भी बच्चों ने खूब हंसाया। कार्यक्रम में वन मिनट प्रतियोगिता और रैम्प वॉक विद मॉम का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सीओ व ...