रिषिकेष, मई 23 -- बबल्स प्ले ग्रुप स्कूल में शुक्रवार को पूल पार्टी क आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने पानी में खूब मस्ती की। बच्चों को ग्रीष्मकालीन सीजन में होने वाले बीमारियों से बचाव के टिप्स भी दिए गए। डोईवाला स्थित शारदा एजुकेशनल सेवा संस्थान के बबल्स प्लेग्रुप स्कूल में पूल पार्टी का आयोजन हुआ। बच्चों ने टबनुमा स्वीमिंग पूल में भरे पानी के अंदर खूल मौज मस्ती की। पूल पार्टी में प्ले ग्रुप के बच्चों से यूकेजी तक के बच्चों ने पानी में गोते लगाए एवं एक दूसरे में पानी फैंक कर आपस में बच्चों ने आनंद का अनुभव किया। प्रधानाचार्य आरपी पंत ने बच्चों को गर्मी से बचने के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि ज्यादा गर्मी में बाहर धूप में ना निकलें। अधिक से अधिक नॉर्मल पानी का सेवन करें। बहुत ज्यादा ठंडा पानी स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। संस्थान की निदेशक...