पूर्णिया, नवम्बर 14 -- पूर्णिया। किडज़ी जॉनी किड्स एवं माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बच्चों ने नेहरू जी के जीवन और उनके बाल प्रेम के बारे में जाना तथा उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया। इसके पश्चात विद्यालय परिसर बच्चों की हँसी और उमंग से गूंज उठा। कार्यक्रम में बच्चों के लिए जादू का कार्यक्रम, म्यूज़िकल चेयर और नृत्य प्रस्तुति का आयोजन किया गया। बच्चों ने पूरे जोश और उत्साह के साथ सभी गतिविधियों में भाग लिया। सभी विद्यार्थियों के लिए विशेष रीफ्रेंशमेंट की व्यवस्था की गई, जिससे कार्यक्रम का आनंद और भी बढ़ गया। विद्यालय की प्राचार्या अम्बरीन खान ने सभी बच्चों को उपहार प्रदान किए और उन्हे...