महाराजगंज, नवम्बर 14 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। दी पैरामाउंट एकेडमी में बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया। कार्यक्रम बच्चों ने नृत्य, खेल, पोस्टर मेकिंग, लकी ड्रॉ, रिंग गेम, विज्ञान प्रदर्शनी और विभिन्न सांस्कृतिक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। डीएम ने कहा कि पैरामाउंट एकेडमी में बच्चों को जो शिक्षा का वातावरण मिल रहा है, वह अत्यंत सराहनीय है। ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हैं। बच्चे ही देश के भविष्य के निर्माता हैं। स्कूली बच्चों ने नृत्य, खेल, पोस्टर मेकिंग, लकी ड्रॉ, रिंग गेम तथा विज्ञान प्रदर्शनी में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं विद्यालय परिसर में बच्चों द्वारा लगाए गए खाद्य स्टॉल में मैगी, पास्ता, छोला-बर्गर, चा...