मधुबनी, दिसम्बर 1 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उत्कृष्ट मध्य विद्यालय, जितवारपुर के बच्चों ने नशामुक्ति पर आधारित प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। एचएम सतीश कुमार के नेतृत्व में तैयार की गई इस प्रस्तुति ने समाज को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का मजबूत संदेश दिया। नाटक में तमन्नजीत कुमार, रंधीर कुमार, गौरव कुमार, राजा कुमार, एकता रानी, कुमारी दिव्या, मोहिनी कुमारी, नीतिन कुमार, अंकित कुमार और अनुराग कुमारी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। नाटक की पूरी तैयारी शिक्षिकाओं उम्मे हबीबा और स्मिता शंकर द्वारा कराई गई, जिन्होंने बच्चों को संवाद, अभिनय और मंच अनुशासन का प्रशिक्षण दिया। बच्चों की प्रस्तुति को दर्शकों ने खूब सराहा और कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने भी उनके प्रयास की प्रशंसा...