पीलीभीत, जुलाई 4 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल में अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त दिवस मनाया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर प्लास्टिक बैग से होने वाले नुकसान के बारे में जागरुक किया। बच्चों ने व्यापारियों समेत प्रबुद्ध नागरिकों को कपड़े के बैग वितरित किए गए। बच्चों को पॉलीथिन एवं प्लास्टिक बैग से होने वाली हानियों के बारे में बताया गया। बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण के बारे में बताया। बच्चों ने बाजार में जाकर व्यापारियों को प्लास्टिक बैग से होने वाले नुकसान से अवगत कराया और कपड़े के थैले दिए। स्कूल के प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा और प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक रोशनी यादव, सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर से भेंट कर स्मृति चिह्न और कपड़े का बैग भेंट किए।

हिंदी ...