बहराइच, जुलाई 6 -- रिसिया। कंपोजिट विद्यालय रिसिया से शनिवार को स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर पुनः विद्यालय में पहुंचकर समाप्त हुई। इस दौरान बीएसए ने कहा कि शिक्षक शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन कराएं। उन्होंने ब्लाक संसाधन केंद्र में पौधरोपड़ भी किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र जैन भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...