कोडरमा, जून 13 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय झारखंड सेवा संस्थान द्वारा संचालित सामुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के तहत ग्राम पंचायत राजाबर एवं ईटांय में गठित बाल मंच के बच्चों ने विश्व बालश्रम उन्मूलन दिवस के अवसर पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभातफेरी से हुई, जिसमें बच्चों ने "बालश्रम बंद करो", "बचपन को पढ़ने दो", जैसे नारों के साथ ग्रामीणों को बालश्रम एवं बाल शोषण के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया। इस फेरी में ग्रामीण महिलाओं सहित कई ग्रामीणों ने भी भाग लेकर सहयोग किया। प्रभात फेरी के उपरांत गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों को खुलकर अपने विचार रखने का अवसर दिया गया। बच्चों ने ड्राइंग और पोस्टर के माध्यम से बालश्रम और बालशोषण के खतरों को रेखांकित किया। साथ ही, बच्चों ने शैक्षणिक माहौल को बेह...