महाराजगंज, जुलाई 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पर्यावरण के संतुलन और हरियाली के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिले में पौधरोपण और जागरूकता अभियान की श्रृंखला चली। कहीं स्कूली बच्चों ने पौधों की बारात निकाली तो कहीं जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने मिलकर पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। वन महोत्सव के अवसर पर पूरा जिला हरियाली से भर उठा। चौक संवाद के अनुसार सदर ब्लॉक के पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय सोनरा में वन विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पौधों की बारात निकाली गई। डीएफओ निरंजन सुर्वे और बीएसए रिद्धी पांडे ने हरी झंडी दिखाकर इस अनोखी बारात को रवाना किया। बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में ढोल-नगाड़ों संग पौधे सिर पर उठाए, नारे लगाते हुए गांव में पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौ...