महाराजगंज, अगस्त 12 -- महराजगंज। हर घर तिरंगा अभियान के तहत सोमवार को पनियरा क्षेत्र के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने संयुक्त रुप से हर घर तिरंगा रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने भारत माता की जय और जयहिंद के भी लगाए। इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि आजादी के लिए देश के रणबाकुरों ने अपना प्राण न्योछावर कर दिया। गुलामी के बेड़ियों से हमें मुक्ति दिलाई। हम सब को देश के शहीदों का सम्मान करना चाहिए। अध्यक्षता ग्राम प्रधान ढुनमुन प्रसाद ने किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र चौहान,राहुल पटेल, अखिलेश कुमार, बबिता सहानी, संदीप कुमार शर्मा,अविनाश चौधरी , शम्स,तबरेज खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...