गिरडीह, अगस्त 12 -- खोरीमहुआ। धनवार प्रखंड क्षेत्र के खोरीमहुआ स्थित एस.एन. प्ले स्कूल चादगर में स्वतंत्रता दिवस से तीन दिन पूर्व देशभक्ति के उत्साह से सराबोर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के नन्हे-मुन्ने सैकड़ों बच्चे, उनके अभिभावक, स्थानीय ग्रामीण एवं गणमान्य लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा की शुरुआत चादगर स्थित विद्यालय परिसर से हुई, जहां सबसे पहले बच्चों ने पंक्तिबद्ध होकर राष्ट्रध्वज को सलामी दी और जोरदार "भारत माता की जय" एवं "वंदे मातरम" के नारों से माहौल को देशभक्ति रंग में रंग दिया। यात्रा खोरीमहुआ चौक तक निकाली गई, जहां स्थानीय लोगों ने फूल-मालाओं और तालियों से स्वागत किया। इस दौरान देशभक्ति गीत बजते रहे और बच्चे हाथों में तिरंगा लहराते हुए पूरे जोश और उत्साह से चल रहे थे। विद्यालय के डायरेक्टर ...