चतरा, जून 11 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। नशे के विरुद्ध मंगलवार को प्रखंड के प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ हुआ। जो संपूर्ण गांव का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय परिसर पहुंचा। इस क्रम में विद्यालय के बच्चों ने अभिभावकों से नशा के विरुद्ध आगे आने का आह्वान किया। जबकि नशा छोड़ो,भविष्य बचाओ। नशा मुक्त हो गिद्धौर हमारा हम सब का एक ही नारा, नशा मुक्त हो जीवन हमारा। नशे से दूर रहो, स्वस्थ रहो। नशा मुक्ति जीवन की राह है। नशे को न कहो,जिंदगी को हां कहो सहित अन्य नारे बुलंद किया। जागरूकता रैली के क्रम में जगह-जगह पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने ग्रामीणों से नशा के विरुद्ध आगे आने के साथ-साथ अपने बच्चों व स्वजनों को नशे की लत से बचाने का आह्वान ...