कोडरमा, जुलाई 25 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। क्लोरोफिल स्कूल में शुक्रवार को 'ऑरेंज डे' मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान स्कूल का माहौल नारंगी रंग में रंगा नजर आया। प्राचार्य कंचन अग्रवाल ने बताया कि रंगों की पहचान के लिए स्कूल समय-समय पर गतिविधि आधारित कार्यक्रम आयोजित करता है। निदेशक अजय अग्रवाल ने उपस्थित अभिभावकों को स्कूल परिसर में निर्मित रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के लाभों से अवगत कराया। इस अवसर पर नर्सरी के छात्र-छात्राएं कृतिका केसरवानी और शिवांश मोदी भोले बाबा के रूप में आकर्षण का केंद्र बने रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिकाएं सीमा जैन, युक्ति अग्रवाल, अनुप्रिया, पूनम कुमारी, अलका वर्मा और कोमल राणा का विशेष योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...