पलामू, जुलाई 26 -- मेदिनीनगर। शहर के बैरिया मोहल्ला स्थित विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल में शुक्रवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा विषयक नाटक व पेंटिंग प्रतियोगिता कराकर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। नर्सरी की इंचार्ज पूजा दुबे की देखरेख में पोस्टर मेकिंग कराया गया तथा जूनियर बच्चों ने रजनी प्रिया के निर्देशन में नाटक प्रस्तुत किया। स्कूल के अध्यक्ष बलिराम शर्मा ने बच्चों को सड़क सुरक्षा पर जागरूक तथा सतर्क रहने की सलाह दी। प्राचार्य मनोहर पांडेय, उप-प्राचार्य अनीश कुमार पांडेय, सिनियर विंग इंचार्ज डॉ राम प्रवेश पंडित ने सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं पर गहन चर्चा की। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल इंचार्ज मनोज श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...