प्रयागराज, जून 9 -- सर्वस्व लोक कल्याण स्वैच्छिक संस्था व साहित्यिक संस्था संगम की ओर से आयोजित बीस दिवसीय प्रस्तुतिपरक कार्यशाला का सोमवार को समापन हुआ। करेली स्थित ब्लूबेल स्कूल परिसर में वरिष्ठ रंगकर्मी सुबोध सिंह और नाट्य निर्देशक तेजेंद्र सिंह तेजु के निर्देशन में बच्चों ने नाटक 'पानी-पानी कितना पानी का मंचन किया। बच्चों ने पानी की बर्बादी और उसके दोहन पर अभिनय से सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। मुख्य अतिथि राज्य कला अकादमी के सदस्य रविंद्र कुमार कुशवाहा ने बच्चों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान बच्चों ने कथक और लोकनृत्य की प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...