बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- बच्चों ने नाटकों से दिया सामाजिक कुप्रथा मिटाने का संकल्प सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी में शिशु मेला संपन्न तीन दिवसीय आयोजन में निबंध, भाषण, नाटक और गायन प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन फोटो: सदर आलम: बिहारशरीफ के सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में शनिवार को कार्यक्रम में शामिल बच्चे व शिक्षक। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। कागजी मोहल्ला स्थित सदर आलम मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय इंग्लिश प्रमोटिंग इवेंट्स और शिशु मेला का शनिवार को समापन हो गया । इस अवसर पर नर्सरी से लेकर नौवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए अंग्रेजी लेखन, कविता, निबंध, भाषण और नाटक समेत कई प्रतियोगिताएं कराई गईं। बच्चों ने मोबाइल फोन की लत, माता-पिता के प्रति कर्तव्य, दहेज प्रथा और सोशल मीडिया के प्रभाव जैसे गंभीर विषयों पर अंग्रेजी में नाटक का ...