पीलीभीत, दिसम्बर 7 -- पीलीभीत, संवाददाता। बेनहर किड्स वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। उनका उत्साहवर्धन किया गया। बेनहर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य करिश्मा सैहमी, नर्सरी इंचार्जेज़ मोहिनी उपाध्याय, रीना सक्सेना व सभी चेयरपर्सन की उपस्थिति में गुब्बारे उड़ाकर और खेल मशाल बच्चों को सौंप कर एथलेटिक्स मीट का शुभारंभ किया। एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताएं प्रारंभ हुईं, जिनमें 700 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों द्वारा विभिन्न कार्टून कैरेक्टर्स के साथ मार्च पास्ट इवेंट का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। बेनहर रोड कैंपस के नन्हे मुन्नों ने ड्रिल डिस्प्ले में देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत नमस्ते इंडिया का शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का मनमोह लिया। एकता नगर कैंपस के बच्चों ...