भागलपुर, नवम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के विभिन्न सरकारी और निजी स्कूलों में शनिवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू की 136वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस के रूप में मनाई गई। मतगणना कार्य के चलते शुक्रवार को विद्यालय बंद रहने के कारण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को बड़े उत्साह के साथ किया गया। विद्यालयों में बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, वहीं मिठाइयां बांटकर बाल दिवस की खुशियां साझा की गईं। डीएवी पब्लिक स्कूल हरिनगर में प्राचार्य बालकिशोर सिंह के नेतृत्व में बच्चों ने केक काटकर चाचा नेहरू की जयंती मनायी। इस दौरान विद्यालय परिसर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...