महाराजगंज, अगस्त 19 -- पनियरा। पीएसएम वर्ल्ड स्कूल कुआंचाप पनियरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व उल्लास और भक्ति भावना के साथ धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों को भगवान कृष्ण के जीवन दर्शन से अवगत कराया। इसके बाद मधुर समूह गीत और आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें श्रीकृष्ण की बाल-लीला और जीवन के विविध प्रसंगों को बड़े सुंदर ढंग से अभिव्यक्त किया गया। समापन एक भावपूर्ण भजन से हुआ। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने विद्यार्थी राधा और कृष्ण के रूप में सजे थे। विशेष आकर्षण माताओं की सहभागिता रही, जिन्होंने बच्चों के साथ मिलकर विविध गतिविधियों में भाग लिया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक व अभिभावक आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...