गंगापार, सितम्बर 29 -- एसवीएलपी स्कूल एंड कालेज, कसेरूआ कला में शनिवार को डांडिया उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। डांडिया नृत्य के साथ प्रस्तुत की गई सांस्कृतिक झलकियों ने सभी का मन मोह लिया। पारंपरिक और आधुनिक संगीत की धुनों पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित जनों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। आयोजन में विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति की झलक और एकता का संदेश दिया। विद्यालय के अध्यक्ष अर्पित बिंद ने बच्चों के कार्यक्रम की सराहना करते हुए बधाई दी। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साह वर्धन भी किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अभिषेक केसरी, प्रधानाचार्य राज नाथ, शिक्षकगण विनो...