उरई, नवम्बर 14 -- फोटो परिचय, 14ओआरआई, 12, पड़री में बच्चों संग बाल दिवस मनाते शिक्षक, 13 कदौरा में स्कूल में रंगोली बनातीं छात्राएं, 14, फाउंटेनहैड पब्लिक स्कूल में सजे स्टाल। उरई। संवाददाता टीम। ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रुप में मनाया गया। इस मौके पर स्कूलों में न सिर्फ बच्चों ने तरह, तरह के प्रोजेक्ट बनाए, बल्कि खाने पीने के रंग िबरंगे स्टाल भी सजाए। और तो और रंगारंग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रस्तुति दी तो मौजूद अभिभावक तालियां बजाने से नहीं रह सके। स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए शाबादी दी। वहीं, बच्चों ने विद्यालयोंं के सहयोग से विभिन्न विषयों पर नवाचार करते हुए प्रतिभा का लोहा मनवाया। बाल दिवस पर चाचा नेहरु को किया याद पड़री। पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय के साथ आंगनबाड़...