सीतामढ़ी, अगस्त 15 -- सीतामढ़ी। स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पंचायत की ओर से तिरंगा मेला का आयोजन किया गया। नगर पंचायत बेलसंड के अशोक सम्राट भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पार्षद रणधीर कुमार व कार्यपालक पदाधिकारी पंकज कुमार ने किया। बताया कि दो अगस्त से नगर में स्वतंत्रता का उत्सव-स्वच्छता के संग कार्यक्रम चलाया गया था। कार्यक्रम में आमजन सहित स्कूली बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति गीत के धुन पर भाव नृत्य पेश किया। आजीविका दीदी एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के ने प्लास्टिक के जगह रद्दी सामान व कागज एवं अन्य सामान से सजावट की सामान बना कर प्रदर्शन किया। साथ ही कपड़ा का झंडा तैयार कर प्लास्टिक का विरोध किया। बच्चों व आमजन के बीच झंउा का वितरण किया गया। इस दौर...