बिजनौर, दिसम्बर 19 -- यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर के विद्यार्थियों ने किया बजाज शुगर मिल बिलाई का शैक्षिक भ्रमण यूनिवर्सल एकेडमी बिजनौर के कक्षा 9 के विद्यार्थियों ने बजाज ग्रुप की बिलाई चीनी मिल का भ्रमण किया। इस दौरान बच्चों को गन्ने की खरीद से लेकर चीनी बनाने की प्रक्रिया का तकनीकी ज्ञान दिया गया। प्रधानाचार्य डा. अनुज त्यागी एवं उप प्रधानाचार्या खुशबू कर्णवाल ने बताया कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों के वैज्ञानिक और तकनीकी दृष्टिकोण के विकास में सहायक होते हैं। शुक्रवार को शुगर मिल के यूनिट हेड विजय वीर सिंह, सीनियर जीएम राहुल चौधरी, एचआर डिपार्टमेंट संजय गोयल, असिस्टेंट मैनेजर एचआर रजत चतुर्वेदी, एजीएम एडमिन एंड सिक्योरिटी कपिल कुमार, असिस्टेंट जीएम अशोक राणा ने बच्चों को मिल का भ्रमण कराया और मिल के विषय में अनेक जानकारी दीं। बच्चों ने भी अ...