धनबाद, सितम्बर 22 -- झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को शारदीय नवरात्र को ध्यान में रखकर दुर्गा सप्तशती चंडीपाठ का चौथे अध्याय पढ़ाया गया। इसके अलावा कई और अनुष्ठान सिखाए गए। अधिवक्ता हरीश कुमार जोशी ने संस्कृत पढ़ाया। स्व. प्रभावती लक्ष्मीशंकर जोशी की स्मृति में जवाहर लक्ष्मीशंकर जोशी ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर हर्षिका, चेल्सी, माहिरा, कुमकुम, लक्ष्मी, सौम्या, सानवी, दिव्या, वैष्णवी, निधि, श्रुति, आयुषी, परी, नंदिनी, अंकिता, तृषा, अनिशा, प्राची, माही, खुशी, छठी, मानवी, आराध्या, दीपिका, श्रेया, प्रियांशी, हर्ष, अनिरुद्ध, अंश, अर्णव, अनमोल, सूरज, ऋतिक, रोहन, अभी, पीयूष, युगवीर, अर्णव साव, देवेन, रौनक, अभिषेक, शिवांश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्...