पूर्णिया, सितम्बर 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। मिल्लिया कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल रामबाग पूर्णिया के नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के छात्र-छात्राओं ने माता दुर्गा के सम्मान में डांडिया-गरबा नृत्य को प्रदर्शित किया। कार्यक्रम के आयोजन में कक्षा नर्सरी से पांचवीं की संयोजिका शानु सिंह टू, मनीषा, इशिका मेहता,मेघा दत्ता, शालिनी पंजीयार, प्रियंका कुमारी, अदिति शरण,हूमा, देबोलीना घोष,मीनू कुमारी,आशा मांझी, मनीषा, निधि कुमारी, लारेब फातिमा, पूजा सहाय ने बच्चों के पोशाक निर्धारण और डांडिया रास नृत्य की प्रस्तुति में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के आयोजन पर मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. असद इमाम ने कहा कि नवरात्रि के दरम्यान मन की शुद्धि और पवित्रता के साथ-साथ भाव समर्पण को काफी महत्व दिया जाता है। बच्चों के द्वारा डांडिया रास नृत्य क...