कोडरमा, नवम्बर 3 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। डीवीसी केटीपीएस में रविवार को विज्ञान जागरूकता सप्ताह 2025 के अवसर पर "सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी" विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रेक्षण क्लब परिसर में सुबह 11 बजे से हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ठाकुर ने किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को जीवन के हर क्षेत्र में सतर्क, जिम्मेदार और एकजुट रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि सतर्कता केवल कार्यालय या कार्यस्थल की नहीं, बल्कि समाज और व्यक्तिगत जीवन की भी साझा जिम्मेदारी है। प्रतियोगिता में डीवीसी और सीआईएसएफ कर्मियों के लगभग 120 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्गों में विभाजित किया गया था। नन्हें कलाकारों ने अपने रंगों से सतर्कता, ईमानदा...