लखनऊ, अप्रैल 20 -- साइबर क्राइम सेल और लखनऊ की गाजीपुर पुलिस टीम ने झारखंड और बिहार के चार जालसाजों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर तीन बच्चों को पकड़ा है। गिरोह के सदस्य बच्चों को झारखंड के तीन पहाड़ बाबूपुर (शातिर चोरों का गांव) लखनऊ समेत अन्य बड़े और मेट्रो सिटी में लाते और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में उनसे मोबाइल चोरी कराते थे। पुलिस टीम ने जालसाजों और बच्चों के पास से 46 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस उपायुक्त अपराध कमलेश तिवारी के मुताबिक चोरी के मोबाइल कब्जे में लेकर गिरोह के सदस्य उनके लॉक तोड़ते। जिनके लॉक नहीं टूटते उनके सिम निकालकर दूसरे में डालते। मोबाइल से लिंक बैंक खातों, यूपीआई, क्रेडिट कार्ड की जानकारी जुटाते। इसके बाद फर्जी नाम पते से बैंक खाते खोलकर उनमें रकम ट्रांसफर कर लेते थे। गिरोह का नेटवर्क यूपी, पश्चिम बंगाल, बिहार तक ...