बोकारो, सितम्बर 27 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथपुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक कूल में दुर्गापूजा के अवकाश के पूर्व शनिवार को नव-रात्र के आध्यात्मिक एवं पावन अवसर पर विद्यालय-प्रांगण में वर्ग नर्सरी, एलकेजी तथा यूकेजी की छात्र - छात्राओं की ओर से अद्‌भुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर बच्चियों ने माता रानी के नौ रूपों क्रमश शैलपुत्री, ब्रह्‌मचारिणी, चन्द्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंधमाता, कात्यायिनी, कालरात्री, महागौरी एवं सिद्धिदात्री का रूप धारण किया, जो द्रष्टव्य था। ऐसी अनुभूति हो रही थी कि मानो माता-रानी अपने नौवों रूप धारण कर विद्यालय परिसर में अवतरित हुई है। रंग-बिरंगी वेशभूषा में सुसज्जित बाल-बालिकाओं ने गीतों की धुन में डांडिया नृत्य का आकर्षक प्रदर्शन कर ऐसा शमा बांधा कि सभी के पांवों में थिरकन आने लगी और दुर्गापूजा का...