गुमला, मई 8 -- गुमला प्रतिनिधि बचपन स्कूल में बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती बड़े उत्साह पूर्वक मनाई गई। मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से गुरुदेव टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में स्कूल में बच्चों को टैगोर के जीवन की रोचक झलकियां सुनाई गईं। जिससे वे उनके प्रारंभिक जीवन और व्यक्तित्व से परिचित हुए। इसके अलावे छात्रों ने प्रेरणादायक भाषणों के माध्यम से टैगोर के साहित्यिक और शैक्षिक योगदान पर प्रकाश डाला।विद्यालय के निदेशक चंद्रशेखर गिरि ने टैगोर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर केवल कवि नहीं, बल्कि दार्शनिक, संगीतकार, नाटककार और शिक्षाविद भी थे। उन्होंने गीतांजलि जैसी कृतियों से भारत को वैश्विक मंच पर स्थापित किया। शांतिनिकेतन और विश्वभारती की स्थापना...