बहराइच, अगस्त 14 -- बहराइच। जन्माष्टमी की पूर्व संध्या पर गोल्डन वेल्स एकेडमी के बच्चों ने जन्माष्टमी पर शानदार प्रस्तुति दी। स्कूल की प्रबंध है डॉ ज्योति सिंह ने कहा कि बच्चों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहना चाहिए। भविष्य में अपने समाज और संस्कृति को सर्वोत्तम और सर्वपरि मानकर उसके कल्याण के लिए कार्य करते रहना चाहिए।कृष्ण जन्मोत्सव से लेकर कृष्ण लीला और मटकी फोड़ने तक का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कृष्ण की झांकियां और राधा कृष्ण की वेशभूषा बच्चों द्वारा बहुत ही सुंदरता से प्रस्तुत किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...